अज्ञात शव के अंतिम संस्कार को लेकर बुरी फंसी मुरादाबाद पुलिस, परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद

मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले मिले अज्ञात शव के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है, मृतक के कपड़ों के जरिए शव की शिनाख्त करने वाले परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक का नाम तनवीर था और उसकी हत्या की गई थी. लेकिन पुलिस ने शव की शिनाख्त कराये बिना उसका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से कर दिया.

मुस्लिम युवक का हिंदू रिती रिवाज से अंतिम संस्कार करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं.

मृतक के परिजन

मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र का रहने वाला तनवीर नाम का युवक 10 दिन पहले अचानक घर से गायब हो गया था परिजनों ने तनवीर की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला इसी दौरान मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस को अगवानपुर के पास है.

अज्ञात शव मिला पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए सूचना जारी की गई तो तनवीर के परिजन भी मोर्चरी पहुंचे लेकिन शव के बेहद खराब हालत में होने के चलते पहचान नहीं हो पाई. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया जिसके बाद तनवीर के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

ललितपुर में सेना भर्ती मामले में तीन नटवर लाल को पुलिस ने भेजा जेल, कई फर्जी दस्तावेज बरामद

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शव की शिनाख्त करते समय मृतक के कपड़े नहीं दिखाएं थे. लिहाजा वह उस वक्त पहचान नहीं कर पाए लेकिन जब मृतक के कपड़े सामने आए तो परिजनों ने उसकी तनवीर के रूप में पुष्टि की परिजन दो युवकों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगा रहे है.

कपड़ों के जरिए अज्ञात शव की पहचान तनवीर के रूप में करने वाले परिजन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को लेकर नाराज हैं और जांच की मांग कर रहे हैं.

पुलिस परिजनों पर पहले शव की पहचान सही नहीं करने और डाक्टरों की राय पर अंतिम संस्कार करने की बात कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश में जुटी है परिजन एक तरफ हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग भी कर रहे हैं.

LIVE TV