दिग्विजय ने उड़ाया अच्छे दिन का मजाक, बदले में मिली दिहाड़ी और कोड़े की मार

अच्छे दिननई दिल्ली। नोटबैन के बाद बैंकों में पुराने नोट जमा करने की खत्म हो रही मियाद के ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी का नाम लेकर अच्छे दिन वाले बयान का मजाक उड़ाया है।

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर गुरुवार की रात को लिखा, ‘ अच्छे दिन तो आ गए हैं, लेकिन …कोहरे की वजह से दिख नहीं रहे हैं ….आपका अपना,- नरेंद्र।’

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर लोगों ने भी उन्हीं के अंदाज में ट्वीट किया। एक ने लिखा, ‘आपको इस बदतमीजी के लिए मासिक मजदूरी मिलती है या ?दिहाड़ी? कौन है आपका ठेकेदार?’

दूसरे ने कहा, ‘जोशिले दादा जी @digvijaya_28 आप अपना दिमाग अधिक ना लगाएं, अगर आपको कुछ हो गया तो बेचारा पप्पू बे चाचा हो जाएगा’,

तीसरे ने कहा, ‘पारखी चचा जब कुछ नहीं कोहरे की वजह से दिखाई नहीं देर रहा तो चौबीस कैरेट वाला टंचमाल कैसे परखते हो’, चौथे ने लिखा, ‘अच्छे दिन तो आ गए हैं, लेकिन …पीठ पर पड़े कोड़े की मार की वजह से दिख नहीं रहे हैं’

अगले ने लिखा, ‘हमें तो दिख रहे हैं, पर आपको नहीं दिखेंगे। वैसे भी, आपके तो बुरे दिन आये हैं, तो अच्छे कैसे दिखेंगे? आप सही हो अपनी जगह’, एक ने कांग्रेस पार्टी का मजाक बनाते हुए कहा, ‘entertainment चल रहा हैं क्यों, ऐसे भी कांग्रेस के पास अब इसके अलावे कुछ बचा भी नहीं।’

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने 23 दिसंबर को करीना-सैफ के बेटे के नाम पर हो रहे विवाद पर ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा, ‘सैफ और करीना को बधाई। तैमूर नाम पर इतना बवाल करने की क्या जरूरत है? दिग्विजय सिंह ने लिखा था, ‘तैमूर के नाम पर बवाल कर रहे लोगों को भारत के मध्यकालीन इतिहास के बारे में जानकारी नहीं है।’

LIVE TV