अच्छी खबर: अब कोरोना के इलाज में आने वाली समस्या का होगा निदान, बस इस नंबर को करना होगा डायल

देशभर में कोरोना महामारी से हालात काफी बेकाबू होते जा रहे हैं। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। कहीं मरीजों को अस्पतालों में इलाज के लिए जगह नहीं मिल रही है तो किसी को समय पर एंबुलेंस न मिलने से दर-दर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में नोएडा से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जहां लोग बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से परेशान हैं उसी के मद्देनजर यहां एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। बढ़ते कोरोना मामलों को गंभीरता से लेते हुए यहां के स्थानीय अधिकारियों द्वारा इस कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है।

यदि बात करें इस कंट्रोल रूम के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की तो यहां कोई भी अपने इलाज में आने वाली समस्या की शिकायत व जानकारी दे सकता है। जिसके बाद उसकी शिकायत को संबंधी अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इसी के साथ कंट्रोल रूम का संचालन कर रहे अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि आम जनता की बात को वह फोन पर अवश्य सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अगर अनकी परेशानी का निदान यहां से नहीं हो पा रहा है तो वह इसकी शिकायत जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के ट्वीटर हैंडल पर कर सकते हैं। नीचे दिए गए नंबर की सहायता से आप संबंधी अधिकारियों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

बेड के लिए इन अधिकारियों से करें संपर्क
पीके श्रीवास्तव, डीएफओ    –  9958106207
डॉ. चंदन सोनी, एसीएमओ    – 9868585986

निजी अस्पतालों की निगरानी व समन्वयक
डॉ. चंदन सोनी, एसीएमओ    –    9868585986
संजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर    –     9560436437

ऑक्सीजन व दवाइयों की उपलब्धता
डॉ. श्वेता     –     9560405045
प्रसून द्विवेदी, एसडीएम सदर    –     9971379220
वैभव बब्बर, औषधि निरीक्षक    –     9818076969

कोरोना जांच  व सैंपल
डॉ. संजय मांगलिक, एसीएमओ    –     9837016375

होम आइसोलेशन के लिए
डॉ. ललित     –    8433257456

LIVE TV