अगर नहीं मानते हैं ट्रंप को व्हाइट हाउस से हटा दिया जाएगा सामान, इस खास तारीख पर छिन जाएगा “फुटबॉल”

अमेरिकी मीडिया के अनुसार जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे। हालांकि इसको लेकर अभी तनातनी का माहौल देखने को मिल रहा है। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार आरोप लगा रहे है। ट्रंप के अनुसार चुनाव में गड़बड़ी हुई है। उनकी अपील यह भी है कि अगर वैध वोटों की गिनती हो तो दोबारा वही चुनाव जीतेंगे। ट्रंप के इस रुख के बाद एक बड़ा सवाल जो सभी के जहन में आ रहा है वह है कि अगर वह अपने इसी रुख पर अड़े रहे तो क्या होगा।

बाइडेन की जीत के आधिकारिक ऐलान के बाद भी यदि ट्रंप सत्ता नहीं छोड़ते हैं तो उसके लिए सिलसिलेवार तरीके से काम होगा।

  • सीक्रेट सर्विस का ध्यान मौजूदा आर आगामी राष्ट्रपति के बीच बंट जाएगा।
  • CIA दोनों को ही ब्रीफ करना शुरु कर देग।
  • काउंटर इंटेलिजेंस टीमें जो की CIA पर नजर रखने का काम करती है वह भी दोनों की ही ब्रीफ करना शुरु कर देगी।
  • व्हाइट हाउस स्टाफ प्रेसिडेंट-इलेक्ट के लिए तैयारियां शुरु कर देगा।
    इसके बात मिडडे 20 जनवरी को व्हाइट हाउस स्टाफ ट्रंप का पूरा सामान हाउस से हटा देगा। इसी के साथ नए राष्ट्रपति का सामान हाउस में लाया जाएगा। फिर मिडडे 20 जनवरी से ही व्हाइट हाउस में मेलानिया ट्रंप के निर्देशों पर सुनवाई भी नहीं होगी। वहीं फर्स्ट लेडी के तौर पर जिल बाइडेन की भूमिका अहम हो जाएगी।
    इतना ही नहीं 20 जनवरी को ही दोपहर 12 बजे न्यूक्लियर कोड वाले फुटबॉल ब्रीफकेस को ले जाने वाला शख्स भी उनसे दूर चला जाएगा और नए राष्ट्रपति के लिए नया कोड आ जाएगा।
LIVE TV