अगर कराने जा रहे है हेयर कलर, तो इन बातों का रखें ध्यान

ट्रेंड्सहम सभी को ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहना पसंद होता है. हमारी कोशिश होती है कि जो चीजें फैशन में हो उसने हम अपने ऊपर जरुर अप्लाई करें. फिर वो चाहे लेटेस्ट बॉलीवुड फैशनेबल कपड़े हो या फिर लेटेस्ट मेकअप हम उसे फॉलो जरुर करते हैं. और कहीं ना कहीं पार्टी में कुछ खुद का डिफरेंट लुक देने के लिए अजमाते जरुर हैं. अगर बात डिफरेंट लुक है तो हम सबसे पहला ध्यान बालों पर जाता है. बालों के डिफरेंट लगने से पूरा लुक बदल जाता है. अगर आप को भी लोगों के बीच में वाहवाही पानी है तो अपने बोरिंग से ब्लैक हेयर को न्यू लुक दे. उनमें हाईलाइट करवाकर. हाईलाइट करवाने से आपको डिफरेंट और न्यू लुक मिलेगा. लेकिन हाईलाइट करना काफी महंगा होता है. इस लिए हाईलाइट करने से पहले बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है.

हेयर हाईलाइट करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

आजकल हेयर कलर करवाना एक फैशन स्टेटस बन चुका है. पहले के समय में लोग अपने सफ़ेद बालों को छुपाने के लिए डाई किया करते थे जिससे वो जवान दिख सकें. लेकिन अब अपने लुक्स को कुछ अलग अंदाज़ देने के लिए एक्‍सपेरीमेंट करने से नहीं डरते.

इस समय हाईलाइट और कलर लगाना आम बात है लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि कौन से कलर हाई लाइट हम पर सूट करेगा. तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि हेयर कलर या हाईलाइट हमेशा त्वचा के अनुसार करने चाहिए.

अगर आपकी त्वचा हल्के पीलेपन की है तो आपके बालों के लिए डार्क हेयर कलर अच्छा रहेगा. इससे आपके बालों को नेचुरल लुक मिलेगा.

अगर आप मिल्की वाइट है तो ऐश टोन (एक प्रकार का टोनर) का प्रयोग करना चाहिए.

फेयर कलर वालों पर सभी कलर के सेड्स अच्छे लगते हैं.

LIVE TV