अगर आप भी खरीदना चाहते हैं Maruti Suzuki की ये कारें, तो जान लें कितना करना होगा इंतजार…

Maruti Suzuki की अगर आप ये दो कारें खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक-दो हफ्ते में डिलिवरी की तो भूल ही जाइए। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कारों की डिमांड इतनी जबरदस्त है कि कारों का वेटिंग पीरियड 6 से 24 हफ्तों तक पहुंच गया है।

बात करते हैं पहले मारुति अर्टिगा की, नई अर्टिगा को शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। नवंबर 2018 में लॉन्च हुई दूसरी पीढ़ी की अर्टिगा का नया लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

अगर आप भी खरीदना चाहते हैं Maruti Suzuki की ये कारें,
इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछली फरवरी के मुकाबले इस साल फऱवरी में अर्टिगा की 72 प्रतिशत ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं।
इस साल फऱवरी में एमपीवी सेगमेंट में जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक अर्टिगा की 7975 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं फरवरी 2018 में यह आंकड़ा 4645 यूनिट्स ही था।
आंकड़ों के हिसाब से अर्टिगा एमपीवी ने हर महीने 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई है।
मारुति ने नई अर्टिगा में एक्टीरियर में तमाम बदलाव करते हुए प्रीमियम और स्पोर्टियर लुक देने की कोशिश की है।
7 सीटर अर्टिगा को बेहद हल्के पांचवी पीढ़ी के Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
अर्टिगा में SHVS टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर का K15B इंजन दिया गया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टार्क देता है।
अर्टिगा में 5 स्पीड मैनुअल के अलावा 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
LIVE TV