… तो इस वजह से अखिलेश यादव ने तेज प्रताप सिंह को मैदान में उतारा

उत्तर प्रदेश। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने वाराणसी से पीएम मोदी के विरूद्ध एक फौजी को टिकट देकर बीजेपी के आतंकवाद के मुद्दे की हवा निकाल दी है।

अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग चुनाव प्रचार के दौरान आतंकवाद की बात कर रहे हैं, हमने वाराणसी से एक फौजी को टिकट देकर उनके इस मुद्दे की भी हवा निकाल दी है। वह फौजी असली है, जिसने सीमा पर देश की सुरक्षा की है। बीजेपी के लोग कहते हैं कि उनकी वजह से देश सुरक्षित है। लेकिन हम कहते हैं कि हमारे जवानों की वजह से ही देश सुरक्षित है। जनता को बीजेपी के बहकावे में नहीं आना चाहिए।

महिला से अवैध संबंध में युवक की हुई संदिग्ध मौत, जांच जारी !

अखिलेश यादव ने कहा कि अगड़ी जातियों को आरक्षण दिये जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इस बारे में विरोधी कोई भी झूठ फैला सकते हैं, कोई भी साजिश कर सकते हैं जिससे सावधान रहना होगा। अखिलेश ने लोगों से कहा कि वर्ष 2014 में बड़े-बड़े वादे करके भाजपा सत्ता में आयी और अब 2019 चल रहा है। इन पांच साल में हमारे बुंदेलखण्ड और बांदा के लोगों को क्या मिला है उसका हिसाब और आकलन करने का चुनाव है।

सपा अध्यक्ष ने झांसी से सांसद केन्द्रीय मंत्री उमा भारती का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी ने गंगा साफ करने के लिये मंत्रालय बनाया था। गंगा साफ नहीं हुई, मगर वह मंत्रालय जिनको दिया गया था, उनका टिकट जरूर साफ कर दिया गया।

 

LIVE TV