अखिलेश यादव ने NRC, CAA और NPR को लेकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ- लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे अखिलेश यादव ने NRC, CAA और NPR के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला साथ ही व्यक्तिगत टिप्पणी करने के लिए मशहूर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर तल्ख टिप्पणी की |

अखिलेश ने NRP और NRC को एक ही चीज बताया अखिलेश यादव ने कहा कि CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन में पुलिस ने जो हिंसा और तोड़फोड़ की है, सरकार उसकी जांच कब कराएगी उन्होंने कहा कि एनपीआर का इसलिए विरोध है क्योंकि उसमें कई ऐसे कागज़ मांगे गए हैं जो कहीं मिलेंगे ही नहीं ||

अखिलेश ने कहा की NRP अलग नहीं है ये NRC जैसा ही है, हम जानना चाहते हैं कि आप जातिगत जनगणना क्यों नहीं करते हैं अखिलेश यादव उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर भड़के , लोकभवन को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर तंज किया था केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि अखिलेश यादव ने अपने पैसे से लोकभवन नहीं बनवाया था।

केशव के बयान के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्या भी अपने माता पिता से पैसे लेकर आये थे क्या, सबको पता है कि लोकभवन किसने बनवाया है।

अलीगंज-कायमगंज मार्ग पर बस-ट्रैक्टर आमने-सामने की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत

BJP के लोगों से इतना ही कहूंगा कि निजी आरोप प्रत्यारोप ना करें,नहीं तो चुप हम भी नहीं बैठेंगे उन्होंने कहा कि किसको नहीं पता है कि केशव प्रसाद मौर्या पर दुर्गा पूजा की चंदे की रशीद चुराने का आरोप है।

LIVE TV