अखिलेश ने किया था डिंपल को चुनाव ना लड़ाने का ऐलान, 2019 से पहले दिखा दिया परिवारवाद

नई दिल्‍ली। सपा ने लोकसभा चुनाव प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्‍ट महिला दिवस को समर्पित करते हुए तीन महिला प्रत्‍याशियों के टिकट की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर महिला प्रत्याशियों की जानकारी दी.

 

इसके तहत अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव एक बार फिर कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. इस सीट से वह अभी लोकसभा सदस्‍य हैं. वहीं लखीमपुर खीरी से सपा के राज्यसभा सांसद रवि वर्मा की बेटी पूर्वी वर्मा को लोकसभा टिकट दिया गया है. हरदोई जो कि सुरक्षित सीट है, वहां से ऊषा वर्मा को सपा उम्मीदवार बनाया गया है.

अखिलेश ने डिंपल के चुनाव ना लड़ने का किया था ऐलान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि उनकी पत्‍नी व कन्‍नौज से मौजूदा सांसद डिंपल यादव 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. सपा पर भी परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे थे. अखिलेश ने यह ऐलान कर दर्शाना चाहा था कि उनकी पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती. उन्‍होंने उसी क्षण बीजेपी को भी ललकारा. उन्‍होंने कहा था कि बीजेपी को मेरा अनुसरण करना चाहिए. उन्‍होंने ऐलान किया कि वे कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगे. कन्नौज में चुनाव की समीक्षा बैठक के दौरान अखिलेश ने कहा कि सभी लोकसभा सीट की तैयारियों की समीक्षा मैं खुद करूंगा.

 

LIVE TV