अखाड़ा परिषद के गायब संत का छह दिन बाद भी नहीं चला पता, संतों ने दी चेतवानी

संजय आर्य

हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता मोहन दास बाबा की गुमशुदगी को गुरूवार को भले ही 6 दिन हो गए हो, लेकिन बाबा की छानबीन में लगी उत्तराखंड पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। मोहनदास बाबा की तलाश न होने पर बडी संख्या में आक्रोशित संतों ने बैठक कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं।

सीएम योगी का कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद भरभराकर गिरा पंडाल, कोई हताहत नहीं  

अखिल भारतीय अखाड़ परिषद, षड़दर्शन साधू समाज, भारत साधू समाज और अखिल भारतीय संत समिति के संतों ने बैठक कर आगामी रणनीति बनाई। अखाड़ा परिषद के मोहनदास बाबा के न मिलने से बैठक में मौजूद संतों में इस दौरान भारी आक्रोश देखने को मिला। हरिद्वार में पिछले दो दशकों से करीब दो दर्जन संत लापता हो चुके है जिनमे से कई की हत्याएं ओर कई संतों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में मोहनदास बाबा के न मिलने से संतों में भारी चिंता व्याप्त हैं। संतों ने बैठक कर कल जहां आरपार की चुनौती देते हुए विशाल धरना प्रदर्शन की घोषणा की।

बड़ी खबर : लापता हनीप्रीत बना सकती है आपको मालामाल, बस चुपके-चुपके करना होगा ये काम

एसपी सिटी ममता वोहरा ने कहा की महाराज जी की तलाश में उसी दिन से तीन टीमें गठित की हुई हैं। ट्रेक को खंगाला जा चुका है, मुम्बई में जहाँ महाराज जी को पहुचना था वहां जानकारी जुटाई जा रही है। तीन पॉइंट पर हम लोग इन्वेस्टिगेशन कर रहे है लेकिन ये बात जरूर हैं की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली हैं। लेकिन पुलिस पहले ही दिन से इसको शार्ट आउट करने के लिए जुटी हैं।

LIVE TV