अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबियत बिगड़ने पर AIIMS में कराया गया भर्ती

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबियत बिगड़ने पर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में छोटा राजन कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुआ था। गौरतलब है कि छोटा राजन लंबे समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। हाल ही में अचानक अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निकलजे उर्फ छोटा राजन की तबीयत बिगड़ गई। उसे 27 जुलाई को ही दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन यह जानकारी बृहस्पतिवार को सामने आई है। मिली प्राथमिक सूचना के मुताबिक, छोटा राजन ने पेट दर्द की शिकायत की है, जिसके बाद एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उसका इलाज कर रही है।

Chhota Rajan now faces probe in 80 cases

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की 26 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। उस वक्त वह कोरोना से पीड़ित था जिसका इलाज एम्स में चला था। 11 मई को एम्स से कोरोना वायरस से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई थी। उसी बीच छोटा राजन की 7 मई को मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैली, जिसे बाद में एम्स के अधिकारियों ने खारिज कर दिया।

बता दे, छोटा राजन को साल 2015 में इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे भारत लाया गया था। छोटा राजन पिछले 6 साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। वह अब 61 साल के हो गए हैं। उन्हें 2011 में पत्रकार जे डे की हत्या में दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन्हें अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

LIVE TV