अंग्रेजी में इंटरव्यू नहीं देती मायावती, पूछने पर बताई यह वजह

यूपी में 1995 में पहली बार सीएम बनी मायावती पहले भी कई आंदोलनों में सक्रिय रही थीं। राजनीति में आने से पहले वह सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थीं। यही कारण था कि उनकी हिंदी के साथ अंग्रेजी पर भी अच्छी पकड़ थी। आमतौर पर मायावती अंग्रेजी में भी इंटरव्यू भी नहीं देती थीं। एक बार उनसे इसको लेकर कारण भी पूछा गया जिस पर उन्होंने कारण बताया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार ने उनसे इस बारे में सवाल किया। पत्रकार ने पूछा कि आप अंग्रेजी मीडिया से बहुत कम बात करती हैं। मायावती ने इस पर जवाब दिया कि मैं जिस समाज से ताल्लुक रखती हूं वह एससी/एसटी या ओबीसी या रिलीजियस माननॉरिटी के लोग हैं जिनकी जनसंख्या 100 में से 85 के लगभग है। यह लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। यह लोग हिंदी भाषा बेहतर समझते हैं और वह चाहती हैं कि वह(मायावती) जो भी बोले वह दलित समाज तक पहुंच सके।

LIVE TV