सौरव गांगुली ने न्यूजीलैंड टीम की गिनाई कमियां, बोले- धैर्य और दृढ़ संकल्प की है कमी

 सौरव गांगुली पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने न्यूजीलैंड की टीम के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके पास धैर्य और दृढ़ संकल्प की कमी है। दरअसल भारत दौरे पर न्‍यूजीलैंड जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं उसको देखते गांगुली उनके प्रदर्शन से काफी निराश हैं।

उन्होंने कहा, कि इस समय न्यूजीलैंड की टीम ऐसे खेल रही है जैसे कि उसके पास कोई उत्साह नही है कोई लड़ाई नहीं है।  कीवी टीम ऐसा खेल नही खेल रही है जिसके लिए वो टीम जानी जाती है।

उन्होंने कहा, कि न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट सीरीज के हारने के बाद अब वनडे में भी बिना प्रयास के ही खेल रही है और भारतीय टीम से जीतने का प्रयास ही नही कर रही है।

मैं पहला वनडे मैच देख रहा था उनके बल्लेबाज जैसे आउट हुए जा रहे थे उससे यही लग रहा था, कि उनकी टीम बिना मन के खेल रही है।गांगुली ने कहा, कि अगर टिम साउथी नंबर 10 पर आकर अर्धशतक बना सकते हैं।  टॉम लाथम ओपनिंग आकर 79 रन बना सकते हैं तो फिर शीर्षक्रम के बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल, रोस टेलर जैसे बड़े मैच विन्निंग खिलाड़ी क्यों नही कर रहें हैं।  वो चाहे तो कर सकते हैं।

भारतीय टीम के बारे में गांगुली ने कहा, कि जब आप विराट जैसे बल्लेबाज को खेलते देखते हैं।  उनके रनों की भूख ख्त्म ही नही होती है मैच दर मैच शतक अर्धशतक लगाते हैं और हर मैच में अच्छा खेल रहें हैं।  आपको नए खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को खेलते हुए देखना चाहिए जिसने अपने पहले ही मैच में इतना बढ़िया प्रदर्शन किया और अपने कप्तान धोनी के विश्वास पर खरे उतरे।

गांगुली ने कहा पूरी सीरीज में चाहे वनडे हो या टेस्ट हो भारत के गेंदबाजो ने कीवी टीम को बांध के रखा है। टेस्ट में शमी, भुवनेश्वर,अश्विन,जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया।

 

 

 

LIVE TV