सोनी ने किया एक्पीरिया रेंज में 10,000 की कटौती का ऐलान
सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने हाल ही में अपने उम्दा हैंडसेट्स की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। कंपनी की यह कटौती एक्सपीरिया एक्स और एक्सपीरिया ज़ेड5 स्मार्टफोन के दामों में की जाएगी। ख़बरों की माने तो एक्पीरिया एक्स की कीमत में 10,000 की और एक्सपीरिया ज़ेड की कीमत में 8,000 की कटौती की जाएगी। कंपनी के ये स्मार्टफोन एक सितंबर से नये दामों पर उपलब्ध हैं।
सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी
बात करें एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम स्मार्टफोन की तो इस फोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।
यह फोन 55,990 रुपये में बेचा जा रहा था और इस फोन की कीमत में 8,000 रुपये की कम कर दी गई है।
अब यह फोन 47,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 23 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
सोनी एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम डुअल स्मार्टफोन 4के रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन था।
इसके स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 2160×3840 पिक्सल है और पिक्सल डेनसिटी 806 पीपीआई। एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम के कैमरे से आप 4के रिज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम में 3430 एमएएच की बैटरी है।
सोनी ने भारत में एक्सपीरिया एक्स स्मार्टफोन तीन महीने पहले ही लॉन्च किया था। मई के अंत में यह फोन 48,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह 38,990 रुपये में उपलब्ध है।
सोनी एक्सपीरिया एक्स डुअल में 5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर से लैस है और साथ में मौजूद है 3 जीबी रैम।
फोन में एफ1/2.3 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
फोन में तीन जीबी रैम है। 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 पर चलता है। इस हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 2620 एमएएच की बैटरी।