जेटली से पंगे के बाद अब सुब्रमण्‍यम स्वामी के बुरे दिन शुरू

सुब्रमण्‍यम स्वामी नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्वामी के बुरे दिन शुरू होने वाले हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, उनके विवादित बयानों पर अब वित्तमंत्री अरुण जेटली नाराज मालूम हो रहे हैं। भाजपा का एक धड़ा भी चाह रहा है कि सुब्रमण्‍यम स्वामी के खिलाफ एक्शन लिया जाए।

यह भी पढ़ें : जहां चीन और पाक को नहीं है एंट्री, वहां घुस गया भारत

स्वामी ने मुख्य आर्थिक सलाहकर अरविंद सुब्रह्मण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास को लेकर बीते दिनों वित्तमंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा था। चीन से लौटे जेटली ने इस मसले पर सफाई देते हुए ट्विट किया था कि वित्त मंत्रालय के अनुशासित नौकरशाह पर झूठे और गलत हमले हो रहे हैं।

जिस वक्त अरूण जेटली ने अरविंद सुब्रमण्यम का पक्ष लेते हुए उनका बचाव किया था उसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने सीधा हमला बोलते हुए कहा- “जेटली जी क्या बोले, क्या नहीं बोले इससे मुझे क्या लेना देना। मैं जब भी आवश्यकता होगी सीधे प्रधानमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष से बात करूंगा।”

यह भी पढ़ें : सीएम अखिलेश के नए मंत्री ने शपथ लेेने में की तीन गलतियां

सुब्रमण्यम स्वामी के दिए विवादास्पद बयान से पार्टी के किनारा करने के बाद स्वामी ने चीन गए अरुण जेटली पर बड़ी अजीब टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘भाजपा को अपने मंत्रियों को यह निर्देश देना चाहिए कि जब भी वह विदेश जाएं तो केवल पारंपरिक भारतीय कपड़े पहने। कोट और टाय में वे वेटर लगते हैं।’ हालांकि बाद में स्वामी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया बल्कि मीडिया ने जेटली का नाम लिया है।

LIVE TV