डिजिटल इंडिया को लेकर सीबीएसई की ओर से बड़ी पहल, आपका जानना है ज़रूरी…

सीबीएसई की ओर से बड़ी पहलदेहरादून: डिजिटल इंडिया और कैशलेस को लेकर सीबीएसई की ओर से बड़ी पहल हुई है। अब सीबीएसई के अधीन सभी स्कूल पूरी तरह से कैशलेस होंगे। फरवरी के पहले हफ्ते से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। स्कूल फीस से लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन तक कैशलेस सिस्टम से जमा या जारी होगा।

सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को कैशलेस सिस्टम अपनाने के आदेश दे दिए गए हैं। देहरादून रीजन के स्कूलों को भी क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह की ओर से यह स्पष्ट आदेश जारी किए जा चुके हैं कि जो स्कूल सीबीएसई के अधीन हैं, वह फरवरी से कैशलेस सिस्टम शुरू कर दें।

इसमें अभिभावकों को फीस जमा करने की सुविधा देने के साथ ही शिक्षकों को भी कैशलैस भुगतान की प्रक्रिया अपनाने को कहा गया है। सिंह का कहना है कि कैशलेस प्रक्रिया को लेकर जागरूकता के साथ ही इसे अपनाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश बोर्ड की ओर से दिए हैं।

फरवरी के पहले हफ्ते से सीबीएसई के सभी स्कूलों में कैशलेस लेनदेन की शुरुआत कर दी जाएगी। इस दिशा में स्कूलों की ओर से किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की जा रही है।

उधर, विवेकानंद स्कूल के प्रधानाचार्य एके सिंह का कहना है कि हम कैशलेस होने की दिशा में कई कदम उठा रहे हैं। पीओएस मशीन के साथ ही स्वाइप मशीन, नेट बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग से फीस जमा करने का विकल्प देने जा रहे हैं।

स्कूल से संबंधित सभी लेनदेन कैशलेस होने से जहां कई काम कम हो जाएंगे वहीं सभी लोगों को आसानी हो जाएगी।

सीबीएसई बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को जारी किए गए आदेश’ ऑनलाइन ही जमा होगी बच्चों की फीस, नहीं लगना पड़ेगा लाइन में’ शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन भी सीधे उनके एकाउंट में पहुंचेगा

स्कूलों में कैशलेस सिस्टम बनाने के लिए यह भी तय किया गया है कि स्कूल अपने शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन नकद न दें।

सीबीएसई की ओर से बड़ी पहल, शिक्षकों को भी मिलेगा ऑनलाइन वेतन…

शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके बैंक एकाउंट में जाए। इस नए निर्देश का शिक्षक-कर्मचारियों को तो फायदा होगा ही साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की फीस जमा करने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।

ऑनलाइन नेट बैंकिंग से फीस जमा करने के लिए उन्हें फीस के साथ सर्विस चार्ज भी चुकाना होगा, जबकि पीओएस या स्वाइप मशीन से फीस जमा करने में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

LIVE TV