साप्ताहिक समीक्षा : घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 27,000 के पार

शेयरमुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 27,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में कामयाब रहा। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 478.83 अंकों यानी 1.79 फीसदी अंकों की मजबूती के साथ 27,238.06 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 156.55 अंकों यानी 1.90 फीसदी अंकों के साथ 8,400.35 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 317.31 अंकों यानी 2.58 फीसदी की मजबूती जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 249.52 अंकों यानी 2.01 फीसदी की मजबूती रही।

आर्थिक मोर्चे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 11 जनवरी यानी बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए नोटबंदी के बारे में कहा कि यह मुश्किल फैसला था जो मुश्लिक दौर से गुजरा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक फैसलों के साथ अस्थाई तौर पर दर्द जुड़ा रहता है।

उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के मुद्दे पर कहा कि अधिकतर मुद्दों को सुलझा लिया गया है, कुछ मुद्दे हैं जिन्हें सुलझाना बाकी है लेकिन आगामी सप्ताह में इन पर भी सहमति बन जाएगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के सकारात्मक प्रभावों को आगामी वर्षो में महसूस किया जा सकेगा। बीते सप्ताह कई आर्थिक आंकड़ें भी जारी हुए जिसमें औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी

शामिल है। नवंबर में औद्योगिक उत्पादन 13 महीनों के उच्च स्तर पर रहा है और यह नवंबर 2015 की तुलना में बढ़कर 5.7 फीसदी रहा। विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन में 5.5 फीसदी की बढ़त रही, खनन उत्पादन 3.9 फीसदी बढ़ा है।

यदि सप्ताह के दौरान कारोबार की बात की जाए तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी नौ जनवरी को सेंसेक्स 32.68 अंकों यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,726.55 पर बंद हुआ जो चार जनवरी 2017 के साथ से सबसे निचला बंद स्तर रहा।

बाजार में 10 जनवरी यानी मंगलवार को मजबूती देखी गई। सेंसेक्स 173.01 अंकों यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 26,899.56 पर रहा। बाजार में बुधवार यानी 11 जनवरी को भी मजबूती रही। सेंसेक्स 240.85 अंकों यानी 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 27,140.41 पर रहा जो 10 नवंबर 2016 के बाद इसका सबसे उच्चतम बंद स्तर रहा। इसके बाद 12 जनवरी यानी गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन बाजार में मजबूती दर्ज की गई। इस दौरान सेंसेक्स 106.75 अकंों यानी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 27,247.16 पर बंद।

हालांकि, कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 9.10 अंकों यानी 0.03 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 27,238.06 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 6.85 अंकों यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,400.35 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह टाटा स्टील में सर्वाधिक मजबूती रही। इसमें 6.36 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। टाटा मोटर्स में 3.38 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।बीते सप्ताह ही साइरस मिस्त्री के स्थान पर नटराजन चंद्रशेखरन को टीसीएस का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया।

LIVE TV