साक्षी महाराज के समर्थन में खुलकर सामने आया संत समाज, कहा-वापस हो मुकदमा वरना…  

साक्षी महाराजमेरठ। एक कार्यक्रम के दौरान साक्षी महाराज ने धर्म विशेष पर विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद महाराज और आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इस बात पर संत समाज ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है। संत समाज ने साक्षी महाराज का समर्थन करते हुए मुकदमा वापस लेने की बात कही। मुकदमा वापस न होने की स्थिती में संत समाज ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।

साक्षी महाराज के समर्थन में संत समाज  

बता दें मेरठ के शनिधाम मंदिर में बीते शुक्रवार को आयोजित संत समागम में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा मंच से धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ‘चार बीवी और 40 बच्चों’ का जुमला उछाला था। बयानबाजी करने के मामले में मेरठ पुलिस की ओर से अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

सदर बाजार थाना पुलिस द्वारा साक्षी महाराज और आयोजक के विरुद्ध आईपीसी 295 , 298 ,188 एंव 171 धाराओं में सदर थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

इस मामले का निर्वाचन आयोग ने ज़िला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद महाराज और आयोजकों पर मुकदमा हुआ था।

फिलहाल संत समाज ने सीधे तौर पर प्रशासन, और चुनाव आयोग से मुकदमा हटाने की मांग करते हुए कहा है कि वो राजनीतिक आयोजन नही था।

समाज का कहना है कि धार्मिक आयोजन था, इसलिए उसको राजनीतिक बयान से जोड़कर नही देखा जाना चाहिए।

LIVE TV