फिर फॉर्म में लौटे पीएम मोदी, तीनों आर्मी चीफ को दिया पाक की बोलती बंद करने का हथियार

सर्जिकल स्‍ट्राइकनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर उल्‍लंघन पर मंगलवार को तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर सीमा पर बनी स्थिति की जानकारी ली। साथ ही पीएम ने सैन्‍य बलों की तैयारी की समीक्षा की।

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद नहीं हुई थी बैठक

मीटिंग में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग, एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल अरूप राहा और नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा मौजूद रहे। दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कोई भी बैठक नहीं हो पाई थी। लेकिन पीएम मोदी लगातार सेना प्रमुख के संपर्क में थे।

इस मीटिंग के बारे में पीएमओ के सूत्रों का कहना है कि यह एक रूटीन बैठक है और नियमित अंतराल पर होती रहती है। उनके अनुसार, सेना प्रमुखों ने पश्चिमी सीमा की स्थिति के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। यह बैठक नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री निवास पर हुई।

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान की नापाक हरकत से नाराज पीएम मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों को सख्‍त रुख अख्तियार करने का आदेश दिया है। भारत सरकार अपने रक्षा सौदों की संख्‍या बढ़ा रही है। इस ताकत के कारण भी अब पीएम मोदी ने सख्‍ती दिखाने को कहा है।

अगस्त में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। इस जवाब में भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया।

इस ऑपरेशन में सेना 40 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया था। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान 15 बार घुसपैठ की कोशिश कर चुका है जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है।

LIVE TV