फेसबुक पर विदेशी महिला से दिल्लगी करना पड़ा महंगा, अगला शिकार हो सकते हैं आप!

विदेशी महिला से दिल्लगीलखनऊ: आशियाना के तारकेश्वर सिंह को फेसबुक पर विदेशी महिला से दिल्लगी करना महंगा पड़ गया। मूलत: बिहार के सीवान निवासी तारकेश्वर सिंह आशियाना के शहीद नगर में तीन बच्चों व पत्नी के साथ रहते हैं। वह 16 साल से दुबई की एक निजी कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं और कुछ माह पहले ही छुट्टी पर घर लौटे हैं।

चार महीने की दोस्ती फिर मोबाइल पर होने लगी बात: तारकेश्वर का कहना है कि चार महीने पहले जेएन स्टेली नामक विदेशी महिला से उनकी फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। इसके बाद उनकी फोन व व्हाट्स एप पर बात होने लगी। इसी बीच तारकेश्वर की स्टेली के परिजनों से वीडियो कॉलिंग के जरिए भी बात हुई। स्टेली ने तारकेश्वर से भारत आकर व्यवसाय करने की इच्छा जताई जिस पर तारकेश्वर अवकाश लेकर दुबई से लखनऊ आ गए।

विदेशी महिला से दिल्लगी में गंवाए हज़ारों रूपए..

27 दिसम्बर 2016 को स्टेली ने तारकेश्वर को फोन कर बताया कि वह व्यवसाय के लिए उनके नाम से 3.5 लाख पाउंड का डिमांड ड्राफ्ट लेकर आई थी। पर, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उसे रोक लिया है। स्टेली ने कथित कस्टम अधिकारी से बात कराई और उसने कस्टम ड्यूटी के 88,500 रुपये चुकाने की बात कही। तारकेश्वर ने उसके बताए गए बैंक अकाउंट में रुपये जमा करा दिए। थोड़ी देर बाद तारकेश्वर के मोबाइल पर एंटी टेररिस्ट विभाग के कथित अधिकारी की कॉल आई। शक होने पर तारकेश्वर ने दिल्ली पहुंच कर पड़ताल की तो ठगी का पता चला। गुरुवार देर शाम आशियाना पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

LIVE TV