योग टेस्ट पास करिए, जेल की सजा होगी माफ

योग टेस्ट नागपुर। जी हां, खबर बिल्कुल पक्की है। अब योग टेस्ट पास करने के बाद जेल भेजे गए अपराधियों की सजा भी माफ कर दी जाएगी। नागपुर सेंट्रल जेल के 136 कैदियों ने योग टेस्ट पास किया है। उन्हें भी अब आजादी की सांस मिलेगी।

योग टेस्ट पर सरकार की योजना

यह बदलाव महाराष्‍ट्र सरकार के हालिया फैसले के बाद संभव हुआ है। सरकार ने फैसला लिया है कि अगर जेल में कैदी योग की प्रैक्टिस करेंगे और टेस्ट पास कर लेंगे, तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा। यह फायदा सिर्फ उन कैदियों को मिलेगा, जिन्हें अधिकतम तीन महीने की सजा मिली है।

21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर नागपुर जेल प्रशासन ने बताया कि 136 कैदियों ने योग टेस्ट पास कर लिया है। जेल अधीक्षक योगेश देसाई ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि कुल 191 कैदियों ने योगासन टेस्ट दिया था। इनमें 167 पुरुष और 24 महिला कैदी शामिल थीं।

सरकार ने योग से जुड़ी यह योजना इस साल की शुरुआत में लागू की थी। जनवरी महीने में पतंजलि योग समिति ने नागपुर जेल में कैदियों को योगासन सिखाना शुरू किया था। जेल के भीतर ही रोजाना कैदियों को योग के गुर बताए जाते थे। अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर भी यहां कैदियों ने योग किया था।

LIVE TV