मोदी संग योग करने पहुंचे सिख छात्र को एजेंसियों ने रोका

मोदी संग योगनई दिल्ली| चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग योग करने के लिए सिख छात्र को सुरक्षा एजेंसियों ने श्री साहिब (किरपान) उतारकर आने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद छात्रों के परिजनों ने स्थानीय विधायक और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) सदस्य से लिखित शिकायत की है|

मोदी संग योग

चंडीगढ़ सेक्टर-41 स्थित सरकारी मॉडल स्कूल के दसवीं के छात्र जपजीत सिंह को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री के साथ योग करना था| वह इसके लिए एक महीने से तैयारी भी कर रहा था| लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को मोदी के योग कार्यक्रम में उसे अपने श्री साहिब (किरपान) उतारकर आने को कहा गया। इससे बच्चे के परिजन सकते में आ गये|

इस मामले में बच्चे के परिजनों ने बलौंगी के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू और एक एसजीपीसी सदस्य से मुलाकात कर इंसाफ माँगा है। उनका कहना है कि श्री साहिब उनकी धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है। इसे किसी कीमत पर उतारा नही जा सकता|

वहीं, एसजीपीसी सदस्य ने भी कहा है कि नियम के मुताबिक देश के भीतर कहीं भी सिखों को किरपान उतारने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता|

LIVE TV