घर में ही बादल पर फेंका गया जूता, सीधा मुंह पर लगा और टूट गया चश्मा

मुख्यमंत्री पर जूतामुक्तसर। एक बार फिर से मुख्यमंत्री पर जूता फेंकने की घटना सामने आयी है। बुधवार को पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर लांबी में संगत दर्शन के दौरान जूता फेंका गया है। खास बात यह है कि बादल पर जूता उन्ही के निर्वाचन क्षेत्र बठिंडा में ही फेंका गया है। जूता सीधा उनके चश्में पर आकर लगा जिससे उनका चश्मा टूट गया।

मुख्यमंत्री पर जूता

गौरतलब है कि प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल पर भी कुछ दिन पहले जूता फेंका गया था।  सुखबीर सिंह बादल पंजाब के फाजिल्का निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और पंजाब के उप-मुख्यमंत्री भी हैं।

खबरों के मुताबिक बादल पर जूता उस वक्त फेंका गया जब वे एक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
जूता सीधा उनके मुंह पर आकर लगा जिससे उनका चश्मा टूट गया। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अकाली दल के कुछ लोग भी उस वक्त वहां पर मौजूद थे।

LIVE TV