कर ली तैयारी पूरी, पाकिस्तान को फिर घर में घुस कर मारेंगे

भारत पाकिस्ताननई दिल्ली। सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत पाकिस्तान को फिर से घर में घुसकर मार सकता है। यह बात उन्होने शुक्रवार को वार्षिक प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होने बताया कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की घटनाओं में कमी आई है और युद्धविराम की कोशिशें भी कम हुई हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर भारत पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करने से नहीं चूकेगा।

जनरल रावत ने कहा कि भविष्य में अगर युद्ध होता है तो वो लड़ाई लंबी नहीं चलेगी। भारत चुटकियों में ही दुश्मन देश का काम तमाम कर सकता है। हम पड़ोसी देशों के साथ शांति और सद्भाव की अपेक्षा रखते हैं। लेकिन कोई हमारी शांति और सद्भाव की नीति पर हमला करेगा तो हम उस पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऑपरेशन करने से गुरेज नहीं करेंगे।

सेना प्रमुख ने सभी सैनिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपनी सभी शिकायतें और मुद्दे आंतरिक स्तर पर ही उठाएं और उन्हे हल करने की कोशिश करें। जनरल रावत ने कहा कि हमारी सेना को नयी टेक्निक के हथियारों की जरूरत है। उन्होने कहा कि कई सारी समस्याएं जैसे प्रॉक्‍सी वॉर, आतंकवाद और घुसपैठ आदि सभी चुनौतियां हमारे सामने समय समय पर खड़ी होंगी।

सेनाध्यक्ष जनरल रावत ने पिछले दिनों सेना के जवान द्वारा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किये गये वीडियो पर भी आग्रह करते हुए कहा कि सैनिकों को अपनी समस्याएं आंतरिक स्तर पर ही हल करनी चाहिये न कि इस तरह के विकल्प का प्रयोग करना चाहिये। उन्होने कहा कि भविष्य में सैनिकों की शिकायतों का निपटारा करने के लिए शिकायत निवारण प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा जिसके जरिये उनकी शिकायतें सीधा मुझ तक पहुँचेंगी।

LIVE TV