देश के लिए हानिकारक हुआ अमेजन, राष्ट्रपिता का किया सरेआम अपमान

बापू की तस्वीर वाली चप्पलनई दिल्ली। तिरंगे वाले डोरमैट के बाद एक बार फिर ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने गिरी हुई हरकत की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तिरंगे के अपमान पर अमेजन को चेतावनी भी दी थी, लेकिन इससे अमेजन ने सबक नहीं सीखा है। अब ई-कॉमर्स साइट पर बापू की तस्वीर वाली चप्पल बिक रहीं हैं। एक यूजर ने इसकी शिकायत सरकार से की है।

सोशल मीडिया में लोग अमेजन द्वारा बापू की तस्वीर वाली चप्पल बेचने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर इसकी पीएम मोदी, पीएमओ पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शिकायत की।

इससे पहले कनाडा में अमेजन पर बेचे जा रहे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज वाले डोरमैट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सख्त आपत्ति जताई थी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अमेजन इस मामले में बिना शर्त माफी मांगे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सारे प्रोडक्ट तत्काल वापस ले।

सुषमा ने ऐसा ना करने पर अमेजन के अधिकारियों को आगे से वीजा जारी नहीं करने की चेतावनी दी। अमेजन के प्रवक्ता ने रायटर्स को ई-मेल से भेजे जवाब में कहा, ‘यह सामान अब साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।’

सुषमा स्वराज ने चेतावनी दी थी कि, ‘अगर ऐसा नहीं किया गया, तो आगे हम अमेजन के किसी अधिकारी को भारतीय वीजा जारी नहीं करेंगे। हम पहले जारी किए वीजा भी रद्द कर देंगे।’

LIVE TV