बान दक्षिण कोरिया लौटे, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के संकेत

बान की-मूनसियोल| संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून ने दक्षिण कोरिया लौटने के बाद संकेत दिया है कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं। उन्होंने इस मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तौर पर 10 साल के अपने कार्यो का भी जिक्र किया। कोरिया हेराल्ड के मुताबिक, बान ने एक व्यापारी से भारी रिश्वत लेने के आरोपों से फिर से इनकार किया।

इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार को पहुंचने के बाद पूर्व शीर्ष राजनयिक ने संवादाता सम्मेलन में कहा, “मैंने लोगों की राय जानने का संकल्प लिया है और मेरी यह योजना शुक्रवार से शुरू हो रही है।”

उन्होंने कहा, “इसके बाद मैं शांत मन से कोई निर्णय लूंगा, जिसका मेरे निजी हितों से कुछ भी लेना-देना नहीं है। निर्णय में ज्यादा देरी नहीं होगी।”

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी के रूप में बान का लगातार दूसरा कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो गया। इसके बाद वह अपनी पत्नी यो सोन-टीक के साथ स्वदेश लौट आए।

हालांकि बान ने सीधे तौर पर बहुप्रतीक्षित राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के घोषणा से परहेज किया, लेकिन उन्होंने एक बार फिर देश के नेतृत्व का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की।

LIVE TV