बांग्लादेश में एक और पुजारी की निर्मम हत्या

बांग्लादेश में पुजारीढाका। बांग्लादेश में आज एक हिन्दू पुजारी की मंदिर के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से गला काट कर हत्या कर दी।

बांग्लादेश में पुजारी की निर्मम हत्या देश की राजधानी ढाका से लगभग तीन सौ किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित झिनयीदाह जिला मुख्यालय के पास हुई।

एक अधिकारी ने कहा है कि पूजारी सुबह की अर्चना की तैयारी कर रहे थे। तभी तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने गंडासे से गला काट कर पूजारी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वो लोग वहां से भाग गए।

हालांकि ये साफ़ नहीं है कि क़त्ल की वजह क्या थी लेकिन पुलिस का कहना है कि ये भी उन्हीं हत्याओं की तरह लग रही है। जिसे संदिग्ध इस्लामी कट्टरपंथियों ने अंजाम दिया था।

बता दें कि बांग्‍लादेश 16 करोड़ की मुस्लिम बहुल आबादी वाला देश है। यहां धार्मिक अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं पर मुस्लिम चरमपंथियों के निर्मम हमलों की कड़ी में सात जून को संदिग्ध इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने एक पुजारी का सिर काट कर उसकी कर दी थी।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों और विदेशियों पर हमले बढ़े हैं। बीते रविवार को चरपंथियों ने एक पुलिस अधिकारी की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके कुछ ही घंटों के भीतर एक गिरजाघर के पास एक इसाई कारोबारी की हत्या कर दी थी।

बांग्लादेश में पुजारी की फरवरी में भी  हुई थी हत्या

इसी साल फरवरी में भी आतंकवादियों ने बांग्लादेश में पुजारी की हत्या कर दी थी। उसकी मदद के लिए आए एक श्रद्धालु को घायल कर दिया था। अप्रैल में हथियार से लैस आईएसआईएस के आतंकवादियों ने एक उदारवादी प्रोफेसर की राजशाही शहर स्थित उनके घर पर गला रेतकर हत्या हुई थी।

LIVE TV