पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक, नदी के रास्ते घुसा था भारत में…

बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कियादेहरादून: खुफिया विभाग की टीम ने कलियर में रह रहे लोगों के सत्यापन के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नागरिक 27 दिसंबर को जेल से रिहा हुआ था। रिहाई के बाद इसे बांग्लादेश भेजा गया था। यह नागरिक इससे पहले भी तीन बार पकड़ा जा चुका है। लेकिन यह फिर नदी के रास्ते वापस आ गया। पुलिस ने बांग्लादेशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खुफिया विभाग की टीम को रुड़की रोड पर स्थित एक झोपड़ पट्टी में रह रहे एक व्यक्ति पर शक हुआ जिसके आधार पर टीम ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम दीन मोहम्मद, पुत्र मतिउर्रहमान, निवासी पैईमैहर जलकरी,  बांग्लादेश बताया है।

टीम की पूछताछ से यह बात सामने आई है कि दीन मोहम्मद पहले भी वर्ष 2009, 2013 और जनवरी 2016 में पकड़ा जा चुका है।

जिसके जुर्म में उसे सजा मिली थी।

सजा खत्म होने के बाद उसे बांग्लादेश भेजा गया था, लेकिन वह फिर से वापस आ गया है।

कलियर थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी डीएस रावत ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

नदी के रास्ते फिर से भारत में घुसा…

दीन मोहम्मद ने बताया कि वह पश्चिमी बंगाल और बांग्लादेश की सीमा से स्थित नदी के रास्ते फिर से भारत में घुस आया और वहां से ट्रेन से कलियर आ गया।

बांग्लादेश में बेरोज़गारी, रोज़ी-रोटी मिलना है बहुत मुश्किल…

दीन मोहम्मद ने कहा कि वहां खाने तक की व्यवस्था नहीं हो पाती। कलियर में मैंने शादी की है। इसलिए मै वहां जाना नहीं चाहता। मैं भीख मांगकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करता हूँ।

LIVE TV