बस में ब्रेक लगते ही हुआ कुछ ऐसा कि उस पर सवार लड़कों का हुआ ये हाल, वीडियो हो रहा वायरल

बीते सोमवार को तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई में कॉलेज के छात्र बस डे सेलिब्रेट कर रहे थे और इस दौरान छात्रों का एक बड़ा समूह बस की छत और खिड़कियों पर बैठा हुआ नजर आया. लेकिन इस दौरान जब बस चालक ने जोर से ब्रेक लगाया तो छत पर सवार रहे छात्र सड़क पर आ गिरे.

chennai bus

बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा 24 छात्रों को हिरासत में लिया गया है और छात्रों की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. साथ ही बता दें कि इस वीडियो में आप साफ रूप से देख सकते हैं कि छात्रों का एक बड़ा समूह किस तरह से छत पर सवार है.

संभल में खतरनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ छात्र बस की खिड़कियों पर लटकते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान बस चालक बस का ब्रेक लगाता है तो छत पर मौजूद करीब तीस छात्र नीचे सड़क पर गिर जाते हैं. लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई और पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पब्लिक प्लेस में इस तरह की हरकत करने पर 24 छात्रों को हिरासत में भी ले लिया है. बता दें कि बस डे सेलिब्रेशन के नाम पर कई छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर बस की छतों और खिड़कियों पर लटक कर सफर करते रहते हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्हें नियमों का भी पालन करने की जरूरत है.

LIVE TV