बर्फबारी का आनंद लेने के लिए इन खास जगहों का करें रुख

बर्फबारी का आनंदठंड के मौसम में रोमांच और एडवेंचर से भरपूर जगहों पर जाने का मौका मिले तो सभी बेहिचक जाने को तैयार हो जाएंगे. ठंड में घूमने का मजा अलग होता है. कड़ाके की ठंड में अगर बर्फबारी का आनंद लेना है, तो इन पांच जगहों में से कहीं भी जा सकते हैं.

बर्फबारी का आनंद लेना है तो…

कुल्लू-मनाली

बर्फबारी के लिए हिमाचल प्रदेश का कुल्लू-मनाली भी बहुत मशहूर है. इसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है. हनीमून डेस्टिनेशन के लिए यह जगह काफी पॉपुलर है. बर्फबारी के साथ एडवेंचर लवर्स के लिए यह जगह बेहद शानदार है.

 

ऑली

बर्फबारी के समय यह शहर एक ड्रीमलैंड के जैसा दिखने लगता है. यह उत्तराखंड का सबसे पुराना शहर है. ऑली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ स्कीइंग के लिए मशहूर है. बर्फ से ढके जंगलों के बीच लॉन्ग वॉक का लिया जा सकता है.

गुलमर्ग

सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग में चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिखती है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित यह हिल स्टेशन बेहद बेमिसाल है. यहां लोग बर्फबारी का आनंद लेने आते हैं. बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट इस खूबसूरती को देखने आते हैं.

कुफरी

हिमाचल प्रदेश में स्थित कुफरी ठंड के मौसम में बर्फ की चादर ओढ़ लेता है, जिससे इसकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं. इसे सर्दियों का हॉटेस्ट प्लेस कहा जाता है. बर्फबारी के साथ हाइकिंग, स्कीइंग, खूबसूरत नजारे, देवदार के पेड़ों की मीठी सुगंध से सभी मोहित जाते हैं. इस जगह से वापस आने का मन नहीं करता है.

मुनसियारी

बर्फबारी का मजा लेने के लिए उत्तराखंड स्थित यह जगह बेमिसाल है. गोरी गंगा नदी किनारे स्थित इसकी खूबसूरत वादियों को देखने के लिए  काफी टूरिस्ट आते हैं.

LIVE TV