
मुंबई.फिल्म ‘फ्रॉड सइयां’ का पहला पोस्टर सामने आ गया है। रिलीज हुए पोस्टर में अरशद वारसी दूल्हा बने दिख रहे हैं। पोस्टर में अरशद वारसी के बगल में बॉलीवुड एक्टर सौरभ शुक्ला बैठे हुए हैं।

साथ ही इस पोस्टर में नजर आ रहा है की उनके पीछे खड़ी कई दुल्हनें उन्हें खींच रही हैं। इस दौरान अरशद वारसी के चेहरे पर बहुत खुशी है।
सामने आया ये पोस्टर मस्ती से भरपूर है। इसके बाद यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि इस फिल्म में अरशद वारसी दुल्हन बन लडकियों को लूटते हुए दिखेंगे।
सामने आए पोस्टर में यह भी लिखा हुआ नजर आ रहा है कि ‘सारे मर्द कमीने नहीं होते हैं।’ इस पूरे वाक्य पर नहीं पर कट लगा हुआ है। इसे आप ऐसे भी देख सकते हैं कि अरशद वारसी यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि, ‘सारे मर्द कमीने होते हैं।’
फिल्म ‘फ्रॉड सइयां’ को प्रकाश झा प्रोड्यूस कर रहे हैं, तो वहीं सौरभ श्रीवास्तव इसको निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ श्रीवास्तव के अलावा सारा लोरेन भी अहम किरादर में दिखेंगी। यह फिल्म 18 जनवरी 2019 को दर्शकों के सामने होगी। मिली जानकरी के अनुसार, फिल्म में अरशद वारसी एक नहीं बल्कि सात बार शादी करेंगे। जब वो ये सातों शादियां करेंगे तो पिछली पत्नियों को इस बात की खबर ही नहीं लगेगी कि उनका पति शादी करने जा रहे हैं।
जानिए सोनाली बेंद्रे की कैंसर से लड़ने में किसने की मदद
बता दें, पिछले दिनों अरशद वारसी, अजय देवगन के साथ ‘गोलमाल अगेन’ में दिखे थे। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में अरशद वारसी के अभिनय को काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करते हुए दर्शकों को अपना बना लिया था। अब दर्शकों को इंतजार है ‘फ्रॉड सइयां’ का, ताकि वो फिर से अरशद वारसी की कॉमेडी को बड़े पर्दे पर देख सकें।




