पूर्व पुलिस प्रमुख होंगे कोलंबिया के नए उप राष्ट्रपति

पूर्व पुलिस प्रमुखबोगोटा। कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोस ने कहा कि उप राष्ट्रपति जर्मन वर्गास लेरास की जगह पूर्व पुलिस प्रमुख ऑस्कर नारंजो उनका पदभार लेंगे। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए जर्मन वर्गास उप राष्ट्रपति का पद छोड़ेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सांतोस के हवाले से कहा, “जनरल ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पूरा जीवन देश की सेवा की है। उन्होंने सभी कोलंबियाई लोगों और दुनिया का सम्मान हासिल किया है।”

उन्होंने कहा, “उन्होंने एक वार्ताकार के रूप में (वामपंथी छापामारों के साथ) बेहतरीन काम किया है और वह शानदार उप राष्ट्रपति होंगे।”

नारंजो रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) के साथ शांति प्रक्रिया में सरकारी वार्ताकार दल के सदस्य थे।

इस शांति समझौते से बीते साल 52 साल लंबे गृह युद्ध की समाप्ति हुई।

सांतोस ने नारंजो की ‘मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में सबसे प्रभावी व्यक्ति’ के रूप में भी तारीफ की।

सांतोस अगले साल अपने दूसरे कार्यकाल के चार साल पूरे करने वाले हैं। उप राष्ट्रपति जर्मन वर्गास लेरास साल 2018 मई में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में शामिल होने के लिए मार्च में अपने पद से इस्तीफा देने की उम्मीद है।

LIVE TV