पीएम मोदी के लिए ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं…

पीएम मोदीसहारनपुर। उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर के दो मुस्लिम किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसी दीवानगी दिखाई है, जो हैरत में डाल दे। भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर पीएम मोदी 26 मई को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर दौरे पर होंगे। इसकी सूचना पाते ही यहां के दो किसान रईस और मुनव्वर ने अपनी अजीज जमीन उनके लिए ‘न्योछावर’ करने का मन बना लिया है।

ये भी पढ़ें- लो मिल गई भाजपा को यूपी फतह करने की चाबी

पीएम मोदी के लिए दी जमीन

उत्तर प्रदेश, सहारनपुर के रहने वाले रईस ने अपनी आठ बीघे की गन्ने की फसल को समय से पहले सिर्फ इसलिए कटवा लिया कि पीएम मोदी के लिए रैली स्थल का मंच वहां बन सके। इतना ही नहीं मुनव्वर अहमद ने प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर को अपनी जमीन पर उतारने के लिए करीब तीन बीघे की गन्ने की फसल को समय से पहले ही काट लिया।

ये भी पढ़ें-  बजरंग दल ने उठाई बंदूक तो बौखलाए ओवैसी के मुंह से निकली गंदी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दो साल पूरे होने पर सहारनपुर में पीएम 26 मई को एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की इस रैली को लेकर क्षेत्र में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है। सहारनपुर के दिल्ली रोड पर मोदी की रैली के लिए 265 बीघा जमीन पर मंच और पंडाल बनाने की तैयारी जोरों पर है।

रैलीस्‍थल के पास रईस अहमद की आठ बीघा जमीन है, जिसमें उन्होंने गन्ने की फसल लगाई हुई थी। पीएम मोदी के सहारनपुर आने पर रईस अहमद ने अपनी खड़ी फसल समय से पहले कटवाकर मोदी की रैली के लिए जमीन देने का फैसला लिया है। वहीं बीजेपी नेता उसे फसल के मुआवजे की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के लिए मुआवजा लेने से भी इनकार कर दिया। बिना मुआवजा लिए जमीन देने पर सहारनपुर से बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा भी रईस अहमद की रईसियत के दीवाने हो गए।

LIVE TV