थाना विजय नगर इलाके के प्रताप विहार में एक ही समुदाय के कुछ लोगो में हुआ झगड़ा
थाना विजय नगर इलाके के प्रताप विहार में एक ही समुदाय के कुछ लोगो में हुआ झगड़ा ।इस दौरान जानकारी के मुताबिक फहीम ,लक्की,बत्ती उर्फ़ लाला ,युसूफ,कपिल यादव ,और अशरफ एक पक्ष और दूसरा पक्ष सद्दाम गुड्डू ,रिहान,,रिहान,का एक लड़की को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था दुसरे पक्ष का कहना है कि पहला पक्ष एक लड़की की पिटाई कर रहा था जिसका विरोध दुसरे पक्ष ने किया ।जिसे लेकर दो दिन पहले झगड़ा हुआ था ।लेकिन लोगों ने दोनों पक्षों का फैसला करा दिया था ।आज फिर से पहले पक्ष ने दुसरे पक्ष के लोगों पर चाँद ऑटो मोबाइल के सामने तीन राउंड फायरिंग की इस बीच दुसरे पक्ष के लोग प्रताप विहार के इ ब्लॉक और ऍफ़ ब्लाक के बीच में पहुच गए लेकिन दुसरे पक्ष ने उनका पीछा करना नही छोड़ा ।उन्होंने वहां भी करीब चार राउंड फायरिंग की फायरिंग होते ही इलाके में भगदड़ मच गयी सूचना के आधार पर एस ओ विजयनगर पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो इलाके के लोगों ने राहत महसूस की ।पुलिस ने झगड़ा करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी है ।वहां मौजोइड लोगों ने तीन गाड़ियो एक स्कार्पियो up 16 AP 68 88, वर्नाUP15 BL 7262, सफारीUP 14 C D8383 शीशे तोड़ दिए हमलावर मौका पाकर वहां से फरार हो गए ।पुलिस पूरे मामले को गहनता से जाँच कर दोनों पक्षों के झगडा करने वाले और लोगो की तलाश में जुटी है|