नकली दस्तावेज बनाने वाला नटवर लाल हुआ गिरफ्तार

नटवर लाल को गिरफ्तार कियादेहरादून: कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले नटवर लाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 12 विभागों के अफसरों की मुहरें समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को आरोपी अजय शर्मा निवासी ईश्वरी भवन, सुभाषनगर, बरेली, यूपी ने एक युवक को हाईस्कूल की अंक तालिका बनाने के लिए लक्खीबाग के पास यात्री निवास होटल में बुलाया।

इसी दौरान पुलिस ने आरोपी अजय को दबोच लिया। जांच में उसके पास से शैक्षिक संस्थानों, न्याय विभाग, आयकर विभाग, शिक्षा विभाग, निर्वाचन विभाग समेत 12 विभागों की मुहरें बरामद हुईं।

इसके अलावा कई फर्जी प्रमाणपत्र भी मिले हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपी यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में इस तरह के धंधे में लिप्त बताया गया है।

नटवर लाल को गिरफ्तार किया…

उसकी मेल आईडी, कॉल डिटेल, शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच कराई जा रही है। आरोपी के पास मिले एसीजेएम मुरादाबाद, आयकर विभाग दिल्ली और अन्य संस्थाओं और संस्थाध्यक्षों की मुहरों की भी जांच हो रही है।

मौके पर सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह, एसएसआई संजय मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आरोपी ने आयकर विभाग, कोर्ट, वकीलों और बैलेंस सीट बना कई बैंकों से लाखों रुपये का लोन स्वीकृत कराया। आरोपी ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों को वह सफाई के साथ असली का रूप दे देता था। इससे बैंक कर्मचारी भी शक नहीं कर पाए।

LIVE TV