दोबारा नौकरी पाने के लिए लड़की चढ़ी बिल्डिंग पर, फिर हुआ ये !…

साइबर सिटी गुरुग्राम में एक महिला ने बिल्डिंग की छत पर चढ़कर जमकर बवाल किया. महिला छत के एक कोने में खड़ी हो गई और नीचे कूदने की धमकियां देती रही, लेकिन आखिर में उसका ड्रामा पुलिस के आने के बाद ख़त्म हुआ.

दरअसल, महिला गुरुग्राम के सेक्टर-18 में एक निजी कन्सलटेंसी कम्पनी में काम करती है. उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. इस बात से वह बौखलाई हुई थी.

कंपनी को सबक सिखाने महिला बिल्डिंग की छत पर जा चढ़ी और वहां से कूदने की धमकियां देने लगी. इस बीच जब महिला के सहकर्मियों को इसकी खबर लगी तो वो मौके पर पहुंचे.

 

वीर सावरकर ने कहा था- “गाय सिर्फ उपयोगी पशु है, उसकी पूजा नहीं करें !” कौन थे ये ?…

 

सहकर्मियों के मनाने के बावजूद महिला छत से नीचे नहीं उतर रही थी. इस बीच वहां पुलिस आ गई. पुलिस को देखते ही महिला चिल्ला कर धमकियां देने लगी.

इसके बाद जब कम्पनी के अधिकारियों ने नौकरी से ना निकालने का वादा किया तो वो नीचे उतर आई. तब जाकर कंपनी के अधिकारियों ने चैन की सांस ली.

 

LIVE TV