
मुंबई.एक अनोखी प्रेम कहानी पर सलीम-अनारकली पर आधारित दास्तान-ए-मोहब्बत कलर्स टीवी पर जब शुरू हुआ तो इसका जोरो-शोरो से प्रमोशन किया गया। तीन महीने बाद ही अब मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है।

दरअसल, दास्तान-ए-मोहब्बत की टीआरपी की जैसी उम्मीद की जा रही थी वैसा दर्शकों का रिस्पॉन्स नहीं मिला। जिसकेे बाद मेकर्स को ये फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। सीरियल के आखिरी एपिसोड की शूटिंग शुक्रवार को होनी है।
वेबसाइट स्पॉटब्वॉय के मुताबिक, सीरियल के प्रोड्यूसर अनिरुद्ध पाठक ने बताया कि ‘मैं दर्शकों के फैसले का सम्मान करता हूं लेकिन सीरियल का इस तरह बंद होना दुखद है। हमारी कोशिश है कि इसी स्टारकास्ट के साथ हम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज करें। सीरियल की कहानी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।’
इससे पहले ऐसी भी खबरें आई थीं कि दास्तान-ए-मोहब्बत के समय में बदलाव होगा और रात 8.30 बजे की बजाय इसे 11.30 बजे प्रसारित किया जाएगा लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा।
अपने ही फैसले से चीन ने खत्म कर ली अपनी ताकत, भारत को मिला राज करने का मौका
दास्तान-ए-मोहब्बत की स्टारकास्ट की बात करें तो सीरियल में शाहीर शेख ने सलीम का किरदार निभाया है। वहीं सोनारिका भदौरिया अनारकली बनी हैं। टीवी एक्टर शाहीर शेख को कलर्स चैनल ने इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए चुना था लेकिन शो टीआरपी के मामले में सबसे निचले पायदान पर नजर आया। अब इसकी जगह सीरियल गठबंधन का प्रसारण होगा।




