
REPORTER- FAHEEM KHAN
रामपुर- यूपी के रामपुर में बदमाशो ने घुस कर लूट-पाठ कर पति को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर पत्नी से दुष्कर्म करने की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए , इस घटना से मचा हड़कंप इस मामले में धारा 392 और धारा 376 में मुकद्दमा दर्ज कर पीड़ित को मेडीकल के लिए ज़िला अस्पताल भेजा पुलिस जांच में जुटी है।

वारदात रामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहाँ पीड़ित महिला अपने पति मुस्तकीम के साथ अपने गांव रेनगला आ रही थी रास्ते में लखमन नगला गांव के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनकी मोटरसाइकिल के आगे गाड़ी रोककर तमंचे और चाक़ू के बल लूट पाट की और उसकी पत्नी के साथ गेहूं के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।
पीड़ित मुस्तकीम के मुताबिक उसकी पत्नी के सोने के कान की बाली और 10 हज़ार नगद जो उसके पास थे वह भी लूट लिए पीड़ित मुस्तकीम ने इस घटना की सूचना कोतवाली टांडा में दी उसकी सूचना पर सीओ और कोतवाल घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने वहाँ की बारीकी से जांच की और टीम गठित कर इस घटना के खुलासे के लिए लगा दी और पीड़ित मुस्तकीम की तहरीर पर एक अज्ञात के खिलाफ धारा 392 और धारा 376 में मुकद्दमा दर्ज किया है।
वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कल यूपी 112 पर एक सूचना आई के लखमन नगला के पास एक व्यक्ति से लूट हो गई। सूचना पर तुरंत पुलिस घटनास्थल पहुंची पति पत्नी अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में पुलिया के पास दो बदमाश आए और उनसे लूट की पत्नी से कानों की बाली पेंडेंट और पति से कुछ रुपए लूट लिए।
5 फरवरी को प्रधानमंत्री करेंगे डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन,हुईं तैयारियां
पीड़ित पति ने एक बदमाश द्वारा अपनी पत्नी के साथ दुष्कर्म की भी सूचना दी इस मामले पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है एएसपी ने कहा हमने सर्विलांस की टीम और थाने की टीम को घटनास्थल की जांच में लगा दिया है क्योंकि यह बॉर्डर का थाना है बगल में जनपद मुरादाबाद की सीमा है।





