टेढ़ी पुलिया चौराहे पर होम गार्ड SK VERMA द्वारा पत्रकार से मारपीट

लखनऊ
थाना विकास नगर के अंतर्गत रात लगभग 11:30 पर टेढ़ी पुलिया चौराहे पर होम गार्ड SK VERMA द्वारा पत्रकार से मारपीट के मामले में पुलिस नही दर्ज कर रही मुकदमा। अधिकारीयों का आदेश ताख पर,ssi मुकुल वर्मा ने बोला कि थाने पर दो चार दिन बैठिये हम करेंगे अपने मन से जांच।FIR तो दूर प्रार्थना पत्र की रिसीविंग तक देने से किया मना। मारपीट करने का नशे में धुत्त आरोपी होम गार्ड अब तक मेडिकल के लिए नही भेजा गया।साथ सीथ ही होम गार्ड दोषी का डॉटरट्री करने के बजाये उठा उसकी तरफ से मुक़दमा लिखने घमकी ! मामला उच्च अधिकारी के संज्ञान में मौके पर हिला हिला हवाली !

LIVE TV