जैकलीन ने की सिखों की बेइज्जती, सेंसर बोर्ड को मिला नया हथियार

जैकलीन नई दिल्ली बॉलीवुड स्टार्स जॉन अब्राहम और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ढिशूम के एक गाने की वजह से विवाद हो गया है।

इस फिल्म के ‘इश्क का मर्ज’ सांग पर जैकलीन ने शॉर्ट ड्रेस में कृपाण कमर में टांगकर डांस किया है। इस पर सिख कम्युनिटी ने धर्म के प्रतीकों की बेअदबी का आरोप लगाया है। धार्मिक भावनाएं आहत होने से नाराज लोगों में बवाल शुरू कर दिया है।

जैकलीन के खिलाफ शिकायत दर्ज 

इस सांग को लेकर गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (DSGMC) ने सेंसर बोर्ड से शिकायत की है। सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी से इस सांग को फिल्म से हटाने की मांग की गई है।

जनरल सेक्रेटरी मनजिंदर सिंह सिरसा ने लेटर में लिखा है कि फिल्ममेकर्स ने सिखों की बेइज्जती की। कृपाण सिख संप्रदाय के पांच ककारों में से एक है।

मनजिंदर सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने  कहा है कि सिखों के पवित्र धार्मिक प्रतीक की बेअदबी के लिए फिल्ममेकर्स को माफ़ी मांगनी होगी।

जैकलीन के सभी वीडियो, ट्रेलर यूट्यूब से हटाने के लिए डायरेक्टर रोहित धवन से भी कमिटी ने अपील की है।

मनजिंदर सिंग का फेसबुक पोस्ट :

जैकलीन

LIVE TV