केजरीवाल सरकार ने ‘अपने बखान’ के लिए उड़ाए 15 करोड़

केजरीवाल सरकारनई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तीन महीने में प्रिंट मीडिया के विज्ञापन में करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आम आदमी पार्टी सरकार ने 11 मई तक 91 दिन की अवधि के दौरान ये रकम ‘अपने बखान’ करने को खर्च किये हैं।

केजरीवाल सरकार के कई राज्यों में विज्ञापन

सूचना के अधिकार (RTI) से मिली जानकारी में यह भी निकल कर आया है कि केजरीवाल सरकार ने केरल, कर्नाटक, ओडिशा और तमिलनाडु समेत कई राज्यों के दैनिक अख़बारों में विज्ञापन छपवाए।

वकील अमन पंवार ने आरटीआई के जरिये पूछा था कि केजरीवाल सरकार ने विज्ञापन कितना खर्च किया। आवेदन पर आये जवाब के अनुसार दिल्ली सरकार ने 10 फरवरी से 11 मई के दौरान विज्ञापन पर करीब 14.56 करोड़ रुपये खर्च किए।

कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर इतने खर्च को लेकर हमला बोला। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि एक तरफ सफाई कर्मचारियों को सैलरी के पैसे नहीं हैं, वहीँ दूसरी ओर दिल्ली सरकार अपने बखान के लिए विज्ञापन में इतनी बड़ी धनराशि खर्च कर रही है।

गौरतलब है कि, संसद में बीते दिनों बताया गया था कि दिल्ली सरकार ने सम-विषम योजना के विज्ञापन पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए। ये रकम जनवरी और अप्रैल के दो चरणों में खर्च हुई थी।

LIVE TV