पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से तंग महिला ने टंकी पर चढ़कर किया बवाल

एकतरफा कार्रवाईलखनऊ: सआदतगंज पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एक महिला ने गुरुवार को डीआरएम कार्यालय परिसर में बनी टंकी पर चढ़कर कूदने का प्रयाय किया। महिला टंकी से कूदकर अपनी जान देती इससे पहले ही वहां मौजूद आरपीएफ कर्मी एलएन पाठक ने दौड़कर उसे रोक लिया।

एकतरफा कार्रवाई से परेशान थी महिला..

महिला का आरोप है कि उसकी भांजी की शिकायत पर पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। दोपहर करीब 1:50 पर सआदतगंज निवासी आबिदा गुलनाज डीआरएम कार्यालय स्थित पानी की टंकी पर चढ़ने लगी। वह कुछ जीने चढ़ी ही थी तभी कुछ दूरी पर मौजूद आरपीएफ कर्मी एलएन पाठक ने उसे दौड़कर रोक लिया।

मामला बिगड़ता देख वहां मौजूद लोगों ने 100 नम्बर डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आबिदा से पूछताछ की। आबिदा का आरोप है कि उसकी भांजी ने सआदतगंज थाने पर उसके खिलाफ गलत तहरीर दी है लेकिन पुलिस को कई बार असलियत बताने के बाद भी उसका कोई पक्ष नहीं सुन रही है। थक हारकर वह यह कदम उठाने को मजबूर हुई है।

LIVE TV