गुस्साए इस्लामिक स्टेट ने काटे 15 इराकी सैनिकों के सिर

इस्लामिक स्टेटमोसुल| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मध्य मोसुल में लोगों के बीच 15 इराकी सैनिकों का सिर कलम कर दिया। निनेवेह मीडिया केंद्र के प्रमुख रफत अल-जरारी ने कहा कि मंगलवार को हुए इस क्रूरतम कांड के हजारों लोग गवाह रहे।

इस्लामिक स्टेट की कायराना हरकत

पिछले सप्ताह दक्षिण पश्चिम मोसुल में संघर्षो के बाद इन सैनिकों को कैद कर लिया गया था।

स्थानीय समाचार वेबसाइट एरा न्यूज के मुताबिक, इस घटना के बावजूद इराकी सुरक्षाबल मोसुल के पूर्वी भागों की ओर बढ़ना जारी रखे हुए हैं।

शिया लड़ाकों और कुर्दिश बलों द्वारा सीरिया की ओर जाने वाले मुख्य पश्चिमी आपूर्ति मार्ग को बाधित करने के बाद मोसुल में आईएस के कब्जे वाले क्षेत्रों को चारों ओर से घेर लिया गया है।

गौरतलब है कि इराकी सेना, कुर्दिश सैन्य बल और शिया विद्रोहियों ने 17 अक्टूबर से मोसुल से आईएस के खात्मे के लिए अमेरिका समर्थित संयुक्त अभियान शुरू किया हुआ है।

LIVE TV