इराकी बलों ने आईएस के कब्जे से अधिकांश तेल अफर को मुक्त कराया

इराकइरबिल| इराक की ज्वांइट ऑपरेशन कमांड के मुताबिक, इराकी बलों ने रविवार को तेल अफर के उत्तर में स्थित शेष बचे दो इलाकों को भी इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से वापस ले लिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कमांडर अब्दुल आमिर यारल्ला ने एक बयान में कहा कि जवानों ने अल-अस्करी व अल-सिना अल शमालिया जिलों के साथ शहर के बंदरगाह व व्यापार मेला इलाके पर फिर से कब्जा कर लिया है। यह अभियान आईएस आतंकवादियों को शहर से खदेड़ने के लिए एक हफ्ते पहले शुरू किया गया था।

केजरीवाल ने उपचुनाव में जीत पर मतदाताओं को सराहा

बयान में कहा गया कि सेना की 15वीं व 16वीं ब्रिगेड अल-अयादिया की तरफ बढ़ रही है। अल-अयादिया तेल अफार का अंतिम इलाका है जो अभी भी आतंकवादियों के नियंत्रण में है।

तेल अफर हाल में स्वतंत्र हुए मोसुल शहर से 70 किमी पश्चिम में स्थित है। मोसुल उत्तरी इराक में आतंकवादी संगठन का अंतिम गढ़ था।

मुसलमानों के सहयोग से अयोध्या में बनेगा राम मंदिर : गिरिराज सिंह

बीते सप्ताह इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने तेल अफर में आईएस के खिलाफ जमीनी कार्रवाई की शुरुआत की घोषणा की थी।

LIVE TV