पीएम बनने के बाद एक भी इफ्तार पार्टी में नहीं गए मोदी

आरटीआईबरेली : सूचना के अधिकार के तहत मिली एक जानकारी से पता चला है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने एक भी रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत नहीं की है। अपने दो साल के कार्यकाल में पड़े दो रमजान के महीनों में पीएम एक भी इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए।

बरेली में रहने वाले वकील मुहम्मद खालिद जिलानी ने यह आरटीआई आवेदन पीछले साल दाखिल किया था। उन्होंने अपने आरटीआई आवेदन में कुल तीन सवाल पूछे थे।

आरटीआई में नहीं मिले सभी जवाब

उन्होंने सवाल किया था कि, क्या पीएम मोदी ने ईद के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है? आवेदन दाखिल करने वाले जिलानी को अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है। जबकि उन्होंने एक साल पहले यह आरटीआई आवेदन किया था।

उनका दूसरा प्रश्न था कि, साल 2014 और 2015 में पीएम मोदी किन-किन इफ्तार दावतों में शरीक हुए थे। पीएमओ की तरफ से मिले जवाब में बताया गया है कि प्रधानमंत्री अपने अबतक के कार्यकाल में किसी इफ्तार पार्टी में शरीक नहीं हुए हैं।

उन्होंने अपने आवेदन में तीसरा सवाल पूछा था कि, नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अभी तक सभी धर्मों के कौन-कौन से त्योहार पर बधाई संदेश देशवासियों को दिया। इस प्रश्न का भी अभी तक आवेदनकर्ता को कोई जवाब नहीं मिला है।

आरटीआई कार्यकर्ता जिलानी कहते हैं, ‘एक साल पहले मैंने पीएमओ से यह जानकारी मांगी थी, लेकिन जवाब का अभी तक इंतजार है। यह चौंकाने वाली बात है कि अपने दो साल के कार्यकाल में पीएम ने ना कोई इफ्तार पार्टी दी और ना ही किसी इफ्तार में शरीक हुए।’

पीएम मोदी बीते साल 2015 में राष्ट्रपति की तरफ से दी गयी इफ्तार पार्टी में भी नहीं पहुंचे सके थे। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने सफाई देते हुए कहा था मोदी की पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात थी और इसीलिए वह राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में नहीं शामिल हो सके। 2014 में भी मोदी और उनके कई वरिष्ठ मंत्री राष्ट्रपति भवन की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे थे।

LIVE TV