मतदान करें, मॉल और सिनेमाघरों में बम्पर छूट पाएं

आकर्षक छूट पाएंलखनऊ: मतदान करें, उंगली में लगा अमिट निशान दिखाएं, शहर के मॉल व सिनेमाघरों में टिकट से लेकर खाने-पीने की वस्तुओं व खरीदारी पर आकर्षक छूट पाएं। राजधानी के विभिन्न मॉल और सिनेमाघर मतदाता जागरूकता के अभियान में कुछ इस तरह से अपना सहयोग देंगे। यहीं नहीं, मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) पर राजधानी के सभी स्कूल, कॉलेज और संस्थानों के लाखों छात्र-छात्रएं दिन में 11 बजे एक साथ शपथ भी लेंगे।

मतदान करने पर ही मिलेंगे लाभ: मतदाता जागरूकता को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित विभिन्न मॉल व सिनेमाघरों की बैठक में मतदाता जागरूकता के लिए एक खाका तैयार किया गया। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) व प्रभारी अधिकारी स्वीप निधि श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख मॉल व सिनेमाघरों के प्रवेश द्वार पर मतदाताओं को जागरूक करने वाले स्लोगनों का एक बड़ा फ्लैक्स लगेगा।

हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद सिनेमाघर और मॉल में 19 फरवरी को मतदान करने वाले लोगों को अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाने पर आकर्षक छूट मिलेगी।

आकर्षक छूट पाएं लेकिन पहले आपको मतदान करना होगा…

यह छूट फिल्म के टिकट से लेकर खाने-पीने वाली सामग्री पर भी मिलेगी। यही नहीं कुछ खास आउटलेट पर सामान की खरीददारी पर भी कुछ प्रतिशत का लाभ वोटर को होगा। सभी मॉल में 25 जनवरी को 11 बजे वहां मौजूद ग्राहक और स्टाफ मतदाता जागरूकता की शपथ भी लेंगे।

ऑटो-टेम्पो-बसों पर लगेंगे जागरूकता पोस्टर: मतदाता जागरूकता अभियान में विभिन्न परिवहन संघ भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएंगे। सभी प्राइवेट बसों , ऑटो, टेम्पो में जागरुकता के स्टीकर, पोस्टर लगाए जाएंगे।

जागरूकता अभियान आज से: गोमती किनारे आसमान में गोते खाती रंग-बिरंगी पतंगों की प्रतियोगिता के साथ शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आगाज होगा। इस तरह जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम 24 जनवरी तक चलते रहेंगे। जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को झूले लाल पार्क में सुबह 10 बजे से पतंगबाजी प्रतियोगिता शुरू होगी।

शहर के पतंगबाज यहां पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन वाली पतंगे उड़ाएंगे। इसके साथ ही यही पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। प्रतियोगता में दर्जनों स्कूल -कॉलेज के बच्चे हिस्सा लेंगे।

एडीएम (वित्त व राजस्व) निधि श्रीवास्तव ने बताया कि इन दोनों प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले छात्र-छात्रओं और पतंग उड़ाने वालों को 25 जनवरी को सीईओ सम्मानित करेंगे।

LIVE TV