लड़की को ‘इस’ तरह फोटो खिचवाना पड़ा भारी

अलकनंदा नदी में बह गईदेहरादून: पौड़ी सेंट्रल स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा रुद्रप्रयाग कोटेश्वर में अलकनंदा नदी में बह गई। देर शाम तक छात्रा का कोई पता नहीं चल सका। फोटो खींचते हुए यह हादसा हुआ। घटना दोपहर 12 बजे की है। सेंट्रल स्कूल पौड़ी और सेंट थॉमस पौड़ी के 9 छात्र-छात्रएं शुक्रवार पौड़ी से गाड़ी बुक कर कोटेश्वर आए थे। वे करीब 11:30 बजे कोटेश्वर पहुंचे।

अलकनंदा नदी में बह गई 12वीं कक्षा की आशना भंडारी..

यहां पूजा के बाद सभी दोस्त घूमने नदी किनारे गए। इस बीच केंद्रीय स्कूल पौड़ी में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली आशना भंडारी(18वर्ष) पुत्री आलोक सिंह भंडारी निवासी पुलिस लाइन गेट के पास पौड़ी नदी किनारे फोटो ¨खचवाने लगी।

इसी बीच लड़की का पैर फिसला और वह अलकनंदा में गिर गई। दोस्त आशना को देखते रहे गए पर कुछ नहीं कर सके। घटना के बाद सभी दोस्तों ने कोटेश्वर मंदिर के महंत शिवानंद गिरी महाराज को सूचना दी।

इसके बाद मंहत ने राजस्व और रेगुलर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद जल पुलिस ने खोजबीन की, किंतु लड़की का कोई पता नहीं लगा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि फोटो ¨खचवाते हुए यह हादसा हुआ।

श्रीनगर से गोताखोर की टीम बुलाई गई है। छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है। कोतवाली निरीक्षक डीएस पंवार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और देर शाम तक खोजबीन जारी रही।

LIVE TV