मुलायम ने कहा- मेरा बेटा बनेगा मुख्यमंत्री, कभी नहीं रहा कोई मतभेद

अखिलेश ही सूबे के अगले मुख्यमंत्रीलखनऊ: सपा में हो रहे दंगल का अंत क्या होगा यह तो अभी साफ़ नहीं, पर इस उथल-पुथल में मुलायम सिंह ने फिर एक बड़ा बयान दिया है. सोमवार की रात मुलायम सिंह यादव नरम रुख अपनाते हुए कहा कि “यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश ही सूबे के अगले मुख्यमंत्री होंगे”.साथ ही उन्होंने पार्टी में अलगाव की बात को ग़लत ठहराते हुए कहा कि हम सब एक हैं.समाजवादी पार्टी में जारी पिता-पुत्र की खींचतान के बीच अब मुलायम सिंह यादव झुकते नज़र आ रहे हैं.

मुलायम और अखिलेश की आज हो सकती है मुलाकात

मुलायम ने कहा कि यूपी में जल्द ही वह पार्टी के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. साथ ही संभव है कि आज अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की मुलाक़ात हो.

अखिलेश ही सूबे के अगले मुख्यमंत्री…

इससे पहले मुलायम सिंह ने सोमवार को चुनाव आयोग से कहा कि पार्टी में पिता-पुत्र के बीच कोई मतभेद नहीं है.

रामगोपाल यादव का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा था कि एक शख्स की वजह से ही पूरा विवाद और उसी ने अखिलेश को बहका दिया है.

साथ ही सोमवार को दोनों खेमो की ओर से साइकिल चुनाव चिह्न पर दावेदारी पेश कर दी गई है और अब फैसला चुनाव आयोग के हाथ में है.

LIVE TV