प्रधान की तुलना चपरासी से करने पर हेमा मालिनी के खिलाफ केस

हेमा मालिनीमथुरा| भाजपा सांसद और जानी मानी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के खिलाफ उनके ही संसदीय क्षेत्र मथुरा के एक ग्राम प्रधान के पति ने शिकायत दर्ज करायी है| नौहझील ब्लाँक के मांटमुला गांव की प्रधान भगवती देवी के पति भगवान सिंह ने पुलिस में शिकायत की है कि हेमा मालिनी ने उन्हें सबके सामने इतना डांटा कि वो बीमार हो गए|

हेमा मालिनी ने कहासुनी की

दरअसल ये मामल बीते शुक्रवार का है जब हेमा नौहझील ब्लाँक के दौरे पर थीं| इस दौरान मांटमुला गांव की प्रधान भगवती देवी के पति भगवान सिंह से गांव के विकास को लेकर हेमा की कहसुनी हो गयी|

प्रधान का आरोप है कि जब सांसद ने पेड़ों के कटान के विषय में पूछा, तो मैंने उन्हें बताया कि मैं तहसील दिवस पर इस संबंध में प्रशासन को शिकायत दे चुका हूं। लेकिन उन्होंने नहीं सुना और मुझे नालायक कहा। उन्होनें कहा, ‘बत्तमीज तुम तो एक चपरासी बनने के भी लायक नहीं हो’|

भगवान सिंह का कहना है कि हेमा ने सबके सामने कहा कि किस उल्लू के पट्ठे ने इसे प्रधान बना दिया है| प्रधानपति ने सासंद के खिलाफ मांट थाने मे तहरीर दी है और न्याय की गुहार लगाई है|

प्रधान के पति का कहना है कि वह इसके बाद सदमा लगने से बीमार पड़ गए और उन्हें उपचार के लिए मांट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती तक होना पड़ा|

स्थानीय पुलिस स्टेशन के इंचार्ज दुर्गेश कुमार ने कहा हमें शिकायत मिल गई है। पुलिस जाँच कर रही है|

LIVE TV