हिमाचल में मतदाताओं को रिझाने की नयी कोशिश, पोलिंग बूथ के बाहर लगेंगे सेल्फी पॉइंट

हिमाचल में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने को चुनाव आयोग ने पूरा जोर लगा दिया है। वोटरों के लिए मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मॉडल पोलिंग स्टेशन चिह्नित कर उन्हें मतदाताओं के लिए विशेष तौर पर तैयार करें।

 पोलिंग बूथ के बाहर लगेंगे सेल्फी पॉइंट

ऐसे केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएं, ताकि मतदान के बाद मतदाता सेल्फी ले सकें। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि इन फोटो को मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप पर अपलोड कर चुनाव आयोग को भी भेज सकते हैं।

आयोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मतदाताओं की फोटो अपलोड करेगा। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि वैसे तो हर मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय के अलावा दिव्यांगों के लिए मूलभूत सुविधाएं होंगी, लेकिन मॉडल पोलिंग स्टेशनों की साजसज्जा कर मतदाताओं के स्वागत में रेड कारपेट बिछेगा।

मीम शेयर करके ममता का मजाक उड़ाने वाली प्रियंका को मिली जमानत, देंगी माफीनामा

हर मतदाता का मतदान कर्मचारी स्वागत करेंगे और मतदान करके जाते समय उन्हें धन्यवाद भी कहेंगे।

LIVE TV